एक जंगल में एक लोमड़ी रहती थी | लोमड़ी पुरे जंगल में उछल – कूद करती रहती थी और घूमते रहती थी | एक दिन की बात हैं लोमड़ी घूमते – घूमते शहर की तरफ चली गई | वो जैसे शहर में गई उसने देखा की शहर में बड़ी – बड़ी इमारते बानी हुई हैं | और उसने देखा की सभी इमारत के बाहर में डॉगी बंधा हुआ देखा | वो एक इमारत के बस गई उसने देखा की वहां भी एक डॉगी बंधा हुआ था | लोमड़ी ने डॉगी से पूछा की तुम यहाँ क्या करते हो ? डॉगी ने बोला वो घर की रखवाली कर रहा हैं |
लोमड़ी ने डॉगी से पुछा की तुम रखवाली करते हो तो बदले में तुम्हे क्या मिलता हैं डॉगी खुश हो के बोला उसे नई – नई खाना मिलता हैं खाने के लिए | लोमड़ी ये सुन के बहुत खुश हो गई और उसने पुछा दिन में तुम क्या करते हो डॉगी ने बोला दिन में वो अपने घर में रहता हैं | लोमड़ी ने डॉगी से पुछा और क्या करते हो तुम ? डॉगी ने बोला उसका मालिक उसे सुबह में घुमाने के लिए ले जाता हैं और गाड़ी में घूमता हैं | ये सब सुन के लोमड़ी बहुत खुश हो गई और डॉगी से बोली तुम तो बहुत मौज करते हो | डॉगी ने लोमड़ी से बोला हाँ ये बात तो हैं |
तभी लोमड़ी की नजर डॉगी के गर्दन पर बंधे हुई पट्टे पर गई उसने पुछा ये तुम्हारे गर्दन पर क्या बंधा हुआ है ? डॉगी ने बोला ये हमारे मालिक ने बांधा हुआ हैं | और इसमें मुझे दिन भर बांध के रखता हैं | डॉगी ने लोमड़ी से बोला अगर तुम हमारे साथ रहोगे तो तुम्हे भी ये पट्टा बांधना पड़ेगा | अब लोमड़ी के समझ में आ गया था की इस पट्टे में डॉगी बांधा रहता हैं | लोमड़ी ने डॉगी से बोला की मुझे स्वंतत्र रहना पसंद हैं ये जिंदगी तुम्हे ही मुबारक हो और ये बोलकर लोमड़ी जंगल की तरफ भाग गई |
Freedom is a great thing, lovely story
A fox lived in a forest. The fox kept jumping and roaming throughout the forest. One day the fox went wandering towards the city. As she went into the city, she saw that big buildings were built in the city. And he saw a dog tied outside every building. She settled near a building and saw that a dog was tied there too. The fox asked the dog what do you do here? The dog said that he is guarding the house.
The fox asked the dog that if you guard, what do you get in return? The dog was happy and said that he gets new food to eat. The fox became very happy to hear this and asked what do you do during the day. The dog said that he stays in his house during the day. The fox asked the dog and what do you do? The dog said that his owner takes him for a walk in the morning and roams in the car. Hearing all this, the fox became very happy and said to the dog that you are having a lot of fun. The dog said to the fox, yes, this is true.
Then the fox’s eyes fell on the leash tied around the dog’s neck. He asked, “What is this tied around your neck?” The dog said that this has been tied by our master. And it keeps me tied throughout the day. The dog said to the fox, if you stay with us, you will also have to tie this leash. Now the fox understood that a dog is tied to this leash. The fox said to the dog that I like to be independent, good luck to you in this life and saying this the fox ran away towards the forest.
Really great information can be found on site..