स्कूल में छात्रवृति के लिए हम कैसे आवेदन लिख सकते हैं इसका प्रारूप निचे दिया गया हैं | स्कूल के फीस देने में अगर आप असमर्थ हैं तो आप कैसे आवेदन लिखेंगे | अंग्रेजी और हिंदी दोनों का प्रारूप निचे दिया गया हैं | आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते हैं | आवेदन स्कूल के प्रधानचार्य को लिखना होता हैं और अपनी वित्तीय समस्या के बारे में उनको बताना होता हैं |
निचे हम एक और आवेदन पत्र का प्रारूप प्रदान कर रहे हैं | अगर आप किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आवेदन निचे दिया गया हैं | इस आवेदन को भी आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में देख सकते हैं |
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
[ स्कूल का नाम ],
[ शहर का नाम ]
विषय :- छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय,
सेवा में सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 9वीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे परिवार की मासिक आय बहुत कम है | मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2000 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ – साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी है कि, मुझे अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा।
मेरी पढ़ाई में बहुत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं खेल -कूद में भी स्कूल के लिए पदक ला चूका हूँ। अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी ईच्छा है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम :-
कक्षा –
अनुक्रमांक –
दिनांक –
यह भी पढ़े
कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
[ कॉलेज का नाम ],
[ कॉलेज का पता ]
विषय: कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सेवा में सविनय निवेदन है कि मैंने अपने स्कूल से दसवीं की पढाई पूरी की है | मैं अपने स्कूल में टॉप किया है | शिक्षा के अलावा मैंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और प्रथम स्थान लाया है | मैं इस पत्र के साथ प्रमाण पत्र की प्रतियां भेज रहा हूं।
मैं आपके कॉलेज में वाणिज्य के पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहता हूं। आपके कॉलेज की अच्छी प्रतिष्ठा है और विभिन्न कॉलेजों से संबंधित छात्रों द्वारा वाणिज्य पाठ्यक्रम की बहुत मांग है।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे सभी प्रमाणपत्रों सत्यापित करे और कॉलेज में एडमिशन देने की कृपा प्रदान करे | इसके लिए मैं सदा श्रीमान का आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
नाम :-
दिनांक :-
3 thoughts on “छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रार्थना पत्र”